कनाडा में कपिल शर्मा का कैफे बना टारगेट, गैंगस्टर ने कबूला हमला

Posted on: 07 August 2025 Share

नई दिल्ली। कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा के सरे (Surrey) शहर में स्थित कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लों ने ली है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताता है।

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कार में बैठे कुछ युवक कैफे की ओर गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। महज 9 सेकंड के इस वीडियो में 12 से ज्यादा राउंड फायरिंग की आवाजें सुनी जा सकती हैं।

फिलहाल किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है। स्थानीय पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जबकि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां और मुंबई पुलिस भी इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी पुष्टि में जुटी हुई हैं।