
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कर्तव्य, त्याग, धैर्य एवं शौर्य की प्रतिमूर्ति, महान पराक्रमी योद्धा स्व. श्री दुर्गादास राठौड़ की जयंती पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मातृभूमि की अस्मिता और धर्म की रक्षा के लिए समर्पित उनका जीवन सदैव वंदनीय और प्रेरणादायक रहेगा।