ट्रंप नहीं, मोदी से बात करूंगा: टैरिफ तनाव पर ब्राजील के राष्ट्रपति का बड़ा बयान

Posted on: 07 August 2025 Share

ब्राजिलिया, ब्राजील और अमरीका के बीच व्यापारिक तनाव और राजनयिक खींचतान जारी है। इस बीच ब्राजील के राष्ट्रपति लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करने से साफ इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि अगर ट्रंप बात नहीं करना चाहते तो मैं क्यों फोन करूं? यह बयान तब आया जब अमरीका ने ब्राजील के आयातों पर 40 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ लगा दिया, जिससे कुल टैरिफ 50 फीसदी हो गया। ट्रंप ने मंगलवार को कहा था कि लूला जब चाहें, मुझसे बात कर सकते हैं। इस तनावपूर्ण माहौल में लूला ने स्पष्ट किया कि वे अब ब्रिक्स के अन्य नेताओं से बात करेंगे, जिसमें चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मैं शी जिनपिंग को फोन करूंगा, मैं प्रधानमंत्री मोदी को फोन करूंगा। मैं पुतिन को फोन नहीं करूंगा, क्योंकि वह यात्रा नहीं कर सकते।