
दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सीहोर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय आवासीय खेल परिसर में सामूहिक योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामूहिक योग कार्यक्रम के अवसर पर राजस्व मंत्री श्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई है। उन्होंने कहा कि तन और मन को शांत और स्वस्थ रखने के लिए योग करना बहुत जरूरी है। योग करने से शारीरिक और मानसिक दोनो लाभ मिलते है। यह तनाव, चिंता को कम करने में भी मदद करता है।
कार्यक्रम में विधायक श्री सुदेश राय, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, एसपी श्री मयंक अवस्थी, जिला पंचायत सीईओ श्री आशीष तिवारी, अपर कलेक्टर श्री वृंदावन सिंह सहित अनेक जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, विद्यालयों, महाविद्यालयों, पॉलिटेक्निक, आईटीआई सहित शैक्षणिक संस्थाओं के विद्यार्थियों योग संस्थानों, एनसीसी, एनएसएस, पुलिस कर्मियों, विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान, स्वयंसेवी संगठनों ने सहभागिता की।