
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने कहा कि पार्वती काली सिंध चंबल अंतरराज्यीय नदी लिंक परियोजना सहित नदियों को जोड़ने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई के प्रधानमंत्रित्व कार्यकाल में महत्वाकांक्षी योजना शुरू हुई थी। इस योजना के अतिरिक्त मध्यप्रदेश की एक और अति महत्वपूर्ण नदी जोड़ो योजना जिसका नाम केन बेतवा लिंक नदी जोड़ो परियोजना पर भी मध्यप्रदेश सरकार जमीनी स्तर पर काम कर रही है।
पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की इस महत्वाकांक्षी योजना को लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा संवेदनशील है। मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार ने आगे कदम बढ़ाते हुए रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार भोपाल में इस परियोजना को लेकर पृष्ठभूमि तैयार की।
कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट, श्रीमती कृष्णा गौर, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि पार्वती काली सिंध चंबल अंतरराज्यीय नदी लिंक परियोजना अटल जी की बनाई हुई योजनाओं को मध्यप्रदेश और राजस्थान सरकार अब धरातल पर उतारने के लिए तैयार है। परियोजना से मध्यप्रदेश के 10 जिले लाभान्वित होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेई का सपना अब धरातल पर नजर आ रहा है।
मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार मानते हुए मध्यप्रदेश की जनता को बधाई दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह परियोजना अटलजी के विकसित भारत के सपनों को साकार करेगी।