
सागर जिले के शाहपुर में दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत तथा 2 बच्चे घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री गोविंद सिंह राजपूत जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल बच्चों तथा उनके परिजन से मुलाकात कर चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज करने निर्देश दिए । इस दौरान सागर विधायक शैलेंद्र जैन और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला अस्पताल में घायलों से मुलाकात के उपरांत खाद्य मंत्री श्री राजपूत शाहपुर पहुंचे जहां घटना स्थल तथा मृतक बच्चों के परिजन से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर परिजन को ढाढस बधाया। मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह बड़ी दुःखद और हृदय विदारक घटना है। हम सब दुःखी परिवार के साथ हैं। मंत्री श्री राजपूत ने कहा मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा घटना में जिन बच्चों की दुखद मृत्यु हुई है उनके परिजन को 4- 4 लाख रुपये तथा घायलों को 1-1 लाख की सहायता राशि स्वीकृत की है ।
सभी जर्जर भवनों की करें जांच
मंत्री श्री राजपूत ने कलेक्टर श्री दीपक आर्य को निर्देश दिये कि इस तरह की घटना दोबारा न हो। इसके लिए ऐसे जर्जर मकान, सरकारी इमारत की जांच करें तथा चिन्हित करें। साथ ही ऐसे स्थान पर कोई भी कार्यक्रम न किया जाए। श्री राजपूत ने कहा कि जो भी मकान, शासकीय इमारत आदि जर्जर अवस्था में है, उनके आसपास लोग नहीं जाएं, इसके लिए दिशा निर्देश जारी करें।
मंत्री श्री राजपूत ने आम जनों से भी अपील की है कि बरसात को देखते हुए सुरक्षित स्थानों पर धार्मिक या अन्य आयोजन करें। किसी भी कच्ची इमारत, जर्जर भवन के आसपास कोई भी आयोजन न करें, जिससे इस तरह के हादसों से बचा जा सके।