नगरीय प्रशासन विभाग को मिली 300 करोड़ रुपये की चुंगी क्षतिपूर्ति राशि

Posted on: 15 October 2024 Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अनुशंसा पर वित्त विभाग द्वारा नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को 300 करोड़ रूपये की राशि आहरित करने की अनुमति प्रदान की गई है। इस वर्ष 31 मार्च से लगाए गए प्रतिबंधों को शिथिल करते हुए वित्त विभाग द्वारा यह आदेश जारी किया गया है।

वित्त विभाग ने जारी आदेश में नगरीय विकास विभाग को 300 करोड़ रुपये की राशि में से 60 करोड़ 17 लाख रूपये उर्जा कम्पनियों को भुगतान करने के निर्देश दिये हैं। नगरीय विकास एवं आवास आयुक्त श्री भरत यादव ने बताया कि विभागीय मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय के निर्देशानुसार इस राशि से नगरीय निकायों में कर्मचारियों के वेतन, पेंशन, स्थापना व्यय एवं अन्य अत्यावश्यक कार्य किये जायेंगे।