
नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला ने राजस्थान के वरिष्ठ सांसद श्री ओम बिरला को दूसरी बार लोकसभा अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की है।
मंत्री श्री शुक्ला ने कहा कि श्री बिरला वरिष्ठ राजनीतिज्ञ एवं वरिष्ठ सांसद है। उनके दीर्घकालीन संसदीय ज्ञान का लाभ संसद में प्रथम बार निर्वाचित होने वाले सदस्यों को भी मिलेगा।
मंत्री श्री शुक्ला ने आशा की है कि श्री बिरला का लोकसभा अध्यक्ष के रूप में दूसरा कार्यकाल संसदीय इतिहास में एक आदर्श स्थापित कर नया कीर्तिमान बनाएगा।