मध्य प्रदेश में भट्ठी की तरह तप रहे शहर

Posted on: 24 May 2024 Share

देश के बाकी राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी गर्मी का सितम लगातार जारी है। इस दौरान प्रदेश के ज्यादातर इलाके भट्ठी की तरह तप रहे हैं और ऐसा लग रहा है जैसे सूरज आग उगल रहा है। गर्मी का आलम यह है कि सुबह होते ही ऐसा महसूस होने लगता है जैसे सीधे दोपहर हो गई है। वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में लू चलने का पूर्वानुमान जताया है। मतलब आगे भी हालात ऐसे ही बने रह सकते हैं।   मौसम विभाग ने एक बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में 24 से 26 मई तक लू चलेगी। इसके साथ ही विभाग ने इसी अवधि के दौरान प्रदेश के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली चमकने और 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान भी जताया है। प्रदेश के प्रमुख शहरों की बात करें तो इंदौर और भोपाल में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। इस दौरान ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार जा रहा है।