मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दुर्घटनाओं में 5 मृतकों के परिजन को राशि स्वीकृत की

Posted on: 21 August 2024 Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में विभिन्न दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नीमच में ट्रक और पुलिस वाहन के बीच हुई दुर्घटना में ने बड़ तहसील जिला नीमच के श्री सांवरा भील, रतलाम के श्री जुबैर और इंदौर के श्री अमजद के परिजन को 4-4 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दमोह जिले के रामकवि वार्ड हटा ग्राम मडियादो के श्री लक्ष्मीनारायण साहू की कार से टक्कर होने से उपचार के दौरान मृत्यु होने पर उनके निकटतम वैध वारिस को 4 लाख रुपए की व्यक्तिगत आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के समापन के उपरांत कलकत्ता (पश्चिम बंगाल) निवासी श्री प्रशांत घोष की दमोह जिले में करंट लगने से उपचार के दौरान मृत्यु होने पर उनके निकटतम वैध वारिस को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।