मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्व सम्पन्न होने पर दी बधाई

Posted on: 02 June 2024 Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 की मतदान प्रक्रिया सफलतापूर्व सम्पन्न होने पर सभी मतदाताओं को धन्यवाद और बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर कहा कि मतदाताओं ने मताधिकार का उपयोग कर देश के उज्जवल भविष्य के लिए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है। मतदान के माध्यम से लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया है इसके लिए वे धन्यवाद के पात्र हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सफलतापूर्वक मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए चुनाव आयोग, स्थानीय प्रशासन और पुलिस बल को भी बधाई दी है।