मुख्यमंत्री डॉ. यादव से भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने की सौजन्य भेंट

Posted on: 02 January 2024 Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से भारतीय पुलिस सेवा के प्रशिक्षु अधिकारियों ने मंत्रालय में सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव का डीजीपी श्री सुधीर कुमार सक्सेना और प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों ने स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रशिक्षु अधिकारियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रशिक्षु पुलिस अधिकारियों को अपना कार्य लगन और मेहनत से करने की समझाईश दी। उन्होंने कहा कि जब भी किसी से मिले तो उसकी अच्छी बातों को अपनी डायरी में जरूर लिखें और उस पर अमल करने की कोशिश करें।