योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले: ऊर्जा मंत्री श्री तोमर

Posted on: 20 July 2024 Share

राज्य शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति को मिले,इसी उद्देश्य से इस प्रकार के शिविर विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों पर आयोजित किए जा रहे हैं। यह जनसुनवाई शिविर तब तक जारी रहेगा जब तक आपकी समस्याओं का आंकडा शून्य न हो जाए। ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने यह बात ग्वालियर में क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 3 में जनसुनवाई में कही।  

ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिले इसके लिए सभी क्षेत्रीय कार्यालय अंतर्गत शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बाद प्रत्येक वार्ड में शिविर आयोजित कर आमजन की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के दौरान जितनी भी शिकायतें प्राप्त हो रहीं हैं उनका शत प्रतिशत निराकरण किया जाए। अगर निराकरण संभव न हो तो शिकायतकर्ता को अवश्य अवगत करायें।  ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने जनसुनवाई में आये प्रत्येक हितग्राही के पास जाकर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण भी किया। जनसुनवाई शिविर में 500 से अधिक हितग्राहियों ने  लाभ लिया।