
स्कूल शिक्षा विभाग के राष्ट्रीय बालरंग-2024 का आयोजन 21-22 दिसम्बर को भोपाल के इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय परिसर, श्यामला हिल्स में होगा। आयोजन में विभिन्न विभागों की सहभागिता, समन्वय एवं तैयारियों की समीक्षा बैठक 18 अक्टूबर को दोपहर 3:30 बजे लोक शिक्षण संचालनालय में आयुक्त लोक शिक्षण द्वारा ली जायेगी।
राष्ट्रीय बालरंग में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति एवं लोक-कलाओं पर केन्द्रित कार्यक्रम स्कूली बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये जाते हैं।