IFMIS Next Gen परियोजना के लिये मिलेगा आई टी कंपनियों का सहयोग

Posted on: 19 November 2024 Share

इंटीग्रेटेड फाइनेंशियल मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम की अगली पीढ़ी की आधुनिक परियोजना के लिए इच्छुक निविदाकारों को आमंत्रित किया गया। आई टी क्षेत्र की 22 कंपनियों ने भाग लिया। कार्यालय, आयुक्त कोष एवं लेखा द्वारा आज आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधन अकादमी में इसका आयोजन हुआ। IFMIS Next Gen परियोजना के लिये RFP को 11 नवंबर 2024 को प्रकाशित किया गया था। यह परियोजना वित्तीय प्रबंधन प्रक्रियाओं में क्रांति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। वित्तीय प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिये वित्त विभाग ने पिछले अनेक वर्षों में विभिन्न परियोजनाओं को लागू करते हुये निरंतर अपडेशन किया है। इसके सफल परिणाम समस्त विभागों को प्राप्त होते रहे हैं।

वित्त विभाग ग्लोबल टैक्नोलॉजिकल इनोवेशन के अनुरूप नवीन वित्तीय प्रबंधन सॉफ्टवेयर की संकल्पना एवं विकास कर रहा है, जिसमें सभी संभावित निविदाकारों तथा स्टेक होल्डर्स की सक्रिय भागीदारी की अपेक्षा है, ताकि इस महत्वाकांक्षी परियोजना को सफल बनाया जा सके।

सचिव आयुक्त कोष एवं लेखा, म.प्र. श्री लोकेश कुमार जाटव ने IFMIS Next Gen परियोजना के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने आरएफपी (Request for Proposal) तैयार करने में किए गए व्यापक प्रयासों की सराहना की और निविदा में भाग लेने हेतु इच्छुक कंपनियों को आरएफपी प्रक्रिया में भाग लेने तथा अपने सुझाव साझा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

Project Monitoring Unit (पीएमयू) के रूप में कार्यरत अर्न्स्ट एंड यंग ने आरएफपी के विभिन्न महत्वपूर्ण प्रावधानों पर एक विस्तृत प्रस्तुति दी। इसके बाद प्रश्नोत्तर सत्र का आयोजन किया गया। इसमे संभावित निविदाकारों को परियोजना एवं RFP के विभिन्न पहलुओं पर स्पष्टता प्राप्त हुई।

संभावित निविदाकारों से निवेदन किया गया कि वे 25 नवंबर 2024 तक अपने प्रश्न एवं सुझाव ईमेल के माध्यम से कार्यालय को प्रेषित करें। इसके अतिरिक्त, उन्हें 29 नवंबर 2024 को सुबह 11.30 बजे आयोजित होने जा रही प्री-बिड सम्मेलन में सम्मिलित होने के लिए भी आमंत्रित किया गया।