अमरवाड़ा में शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न

Posted on: 10 July 2024 Share

छिन्दवाड़ा जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-123 अमरवाड़ा (अजजा) में उप निर्वाचन के लिये बुधवार (10 जुलाई) को शांतिपूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चली मतदान प्रक्रिया में कुल 78.71 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। यहाँ 80.00 प्रतिशत पुरूष मतदाताओं एवं 77.40 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने लोकतंत्र की मजबूती के लिये अपने मताधिकार का उपयोग किया।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजेश कौल ने बताया कि अमरवाड़ा (अजजा) में बुधवार को शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न हुआ। अब यहां शनिवार, 13 जुलाई को मतगणना कराई जायेगी।