अर्बन परियोजनाओं में स्वास्थ्य और सुरक्षा संबंधी बिन्दुओं की समीक्षा

Posted on: 14 June 2024 Share

नगरीय विकास एवं आवास विभाग के उपक्रम मध्यप्रदेश अर्बन डेवलपमेंट कम्पनी के अमरकंटक भवन स्थित मुख्यालय में जर्मन बैंक केएफडब्ल्यू सहायतित परियोजनाओं में स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुड़े विषयों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में कम्पनी के अतिरिक्त प्रबंधक संचालक श्री के.एल. मीणा ने कहा कि केएफडब्ल्यू के विशेषज्ञों द्वारा दिए गए सुझावों का पालन किया जायेगा।

साइट्स पर स्वास्थ्य एवं सुरक्षा से जुडे़ मामलों को गंभीरतापूर्वक लेते हुए जो भी कमी होगी उसे दूर कर हेल्थ और सेफ्टी व्यवस्थाओं का सत्यापन किया जायेगा। श्री मीणा ने केएफडब्ल्यू के प्रतिनिधियों को बताया कि जन-जागरूकता के लिए प्रशिक्षण के उद्देश्य से कार्यशालाओं का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में केएफडब्ल्यू प्रतिनिधियों ने बड़वानी, सेंधवा और नर्मदापुरम सीवरेज परियोजनाओं के भ्रमण के बाद विषय से संबंधी सुझाव प्रस्तुत किए।

बैठक में प्रमुख अभियंता श्री आनंद सिंह, केएफडब्ल्यू बैंक प्रतिनिधि श्री लुकास मेस, श्री राहुल मनकोटिया और श्री खाबी मौजूद रहे। बैठक का समन्वय तकनीकी अधिकारी श्री कमलेश भटनागर ने किया। परियोजना प्रबंधक श्री एस.के. उपाध्याय, उप परियोजना प्रबंधक श्री चंद्रशेखर, सहायक परियोजना अधिकारी श्री संजय पाण्डेय, जीटैक के मार्क व्हिप्पी, रिचर्ड मान, सामुदायिक विशेषज्ञ श्री हेमंत खरे और सुश्री छाया खले भी उपस्थित थे।

गौरतलब है कि केएफडब्ल्यू के सहयोग से मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम, सेंधवा, बड़वानी, मण्डला और नरसिंहपुर में सीवरेज परियोजना पर कार्य किया जा रहा है।