आगामी बजट में सभी परियोजनाओं के लिए आवश्यकता अनुसार प्रावधान किया जाए: जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट

Posted on: 25 June 2024 Share

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने निर्देश दिए हैं कि आगामी विभागीय बजट वर्ष 2024-25 में विभाग की सभी परियोजनाओं के लिए आवश्यकता अनुसार बजट प्रावधान किया जाए, जिससे निर्माणाधीन सभी परियोजनाएं समय से पूर्ण हो सकें और जनता को इनका समय पर पूरा लाभ मिल सके।

जल संसाधन मंत्री श्री सिलावट आज मंत्रालय में आगामी बजट के संबंध में विभागीय अधिकारियों से चर्चा कर रहे थे। प्रमुख अभियंता जल संसाधन विभाग उपस्थित थे।

सिंचाई परियोजनाओं की वन एवं पर्यावरण स्वीकृति शीघ्र प्रदान करें

जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने आज अनुसूचित जाति कल्याण, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री नागर सिंह चौहान से मंत्रालय स्थित अपने कक्ष में भेंट की। उन्होंने मंत्री श्री चौहान से लंबित सिंचाई परियोजनाओं की वन एवं पर्यावरण स्वीकृति शीघ्र प्रदान किए जाने का अनुरोध किया, जिससे परियोजनाएं समय सीमा में पूर्ण हो सकें। उन्होंने नेहरू स्मृति वन, रालामंडल एवं रतनतलाई में वृक्षारोपण के संबंध में भी चर्चा की। बैठक में अपर मुख्य सचिव वन एवं पर्यावरण श्री जे.एन. कंसोटिया एवं प्रमुख अभियंता जल संसाधन उपस्थित थे।