केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री शेखावत ने जल जीवन मिशन की समीक्षा की

Posted on: 11 July 2024 Share

दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मध्यप्रदेश के जलजीवन मिशन की समीक्षा की।बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके भी उपस्थित थीं

मंत्री श्रीमती उईके ने बताया कि जल जीवन मिशन के माध्यम से लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा प्रशासनिक अमला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की आकांक्षाओं के अनुरूप हर घर तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने और जल संरक्षण की दिशा में कटिबद्ध है। बैठक में सचिव श्री पी नरहरी ने प्रदेश में जल जीवन मिशन में किए गए कार्यों की जानकारी दी।

मध्यप्रदेश द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों पर आधारित सफलता की कहानी पुस्तिका का विमोचन किया गया।