केसरवानी समाज की भाईचारे की भावना प्रशंसनीय: उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

Posted on: 30 June 2024 Share

उप-मुख्यमंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि केसरवानी समाज की भाईचारे की भावना प्रशंसनीय है। समाज के गरीब लोगों को पूरा सहयोग दिया जाता है जिससे उनका हौसला बढ़ता है। उप-मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने समाज के विकास के लिए आवश्यक सहयोग करने का भरासा दिलाया।

उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले वर्षों में विंध्य व रीवा सबसे कम समय में उन्नति करने वाले क्षेत्र के तौर पर अपनी पहचान बनायेगा। रीवा से शहडोल मार्ग में पहाड़ में सुरंग बनाने के लिए सर्वे हेतु बजट का प्रावधान किया गया है जिसके बन जाने से रीवा - शहडोल मार्ग की दूरी कम होगी। उप-मुख्यमंत्री ने केशरवानी समाज के लोगों का आह्वान किया कि नशा मुक्त विंध्य बनाने में सहभागी बने तथा नशे की प्रवृत्ति से नई पीढ़ी को दूर रखने में अपनी भूमिका निभाएं और लोगों में नशे के विरुद्ध जागरूकता लायें। कार्यक्रम में केसरवानी समाज के ज़िला इकाई के पदाधिकारी, प्रतिनिधि व गणमान्य जन उपस्थित रहे।