मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अधिकरण का रजत जयंती समारोह एक जुलाई को

Posted on: 27 June 2024 Share

सहकारिता मंत्री श्री विश्वास कैलाश सारंग के मुख्य आतिथ्य में सोमवार एक जुलाई को मध्यप्रदेश राज्य सहकारी अधिकरण का रजत जयंती समारोह होगा। अपेक्स बैंक परिसर के समन्वय भवन में दोपहर 3 बजे से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सशस्त्र बल अधिकरण, नई दिल्ली के अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री राजेन्द्र मेनन करेंगे।

राज्य सहकारी अधिकरण के सदस्य श्री अरुण माथुर ने बताया कि महाधिवक्ता श्री प्रशांत सिंह कार्यक्रम के विशेष अतिथि होंगे। इस अवसर पर राज्य सहकारी अधिकरण के अध्यक्ष श्री चन्द्रेश कुमार खरे भी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम में अधिकरण के पूर्व अध्यक्षों, सदस्यों, रजिस्ट्रार्स एवं वरिष्ठ अधिवक्ताओं का सम्मान और स्मारिका का विमोचन भी किया जायेगा।