
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय के पौत्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कुलाधिपति जस्टिस गिरिधर मालवीय के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि कुलाधिपति जस्टिस स्व. मालवीय का न्याय जगत, शिक्षा क्षेत्र और समाजिक कार्यों में अद्वितीय योगदान रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोकाकुल परिजन एवं प्रशंसकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। स्व. गिरिधर मालवीय का 92 वर्ष की आयु में सोमवार को प्रयागराज में निधन हुआ।