मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने किया एसकेएस अस्पताल का शुभारंभ

Posted on: 28 August 2024 Share

राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकारी अस्पतालों के आधुनिकीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के साथ निजी अस्पतालों को भी प्रोत्साहन दे रही है। इसी भाव के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार को ग्वालियर में गोविंदपुरी रोड़ पर स्थित एसकेएस अस्पताल का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री रामनिवास रावत, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला व सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।