मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन पर प्रदेशवासियों को दी बधाई

Posted on: 20 October 2024 Share

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रीवा के एयरपोर्ट सहित प्रदेश को दी गई सौगात के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार मानते हुए प्रदेशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा है कि रीवा में हवाई सेवा प्रारंभ करने का लाभ प्रदेश और देश को मिलेगा। एविएशन के क्षेत्र में प्रदेश को नई उपलब्धि मिली है। प्रदेश को निरंतर ऐसी उपलब्धियां मिल रही हैं।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि विंध्य अंचल में एयर पोर्ट की बरसों पुरानी मांग थी। यह क्षेत्रीय नागरिकों का सपना था। उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ला सहित जनप्रतिनिधियों ने इसके लिए भरसक प्रयास किए। आज रीवा एयरपोर्ट के लोकार्पण का क्षण आनंद प्रदान करने वाला रहा। रीवा का यह हवाई यातायात के साथ भविष्य की दृष्टि से विकास के सभी पैमानों पर इस एयरपोर्ट की उपयोगिता सिद्ध होगी। औद्योगिक विकास की दृष्टि से इस सुविधा का विशेष लाभ इस अंचल के साथ ही पूरे देश और प्रदेश को मिलेगा।