वन विहार में पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प का आयोजन

Posted on: 15 October 2024 Share

वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में छात्र-छात्राओं में वन्य-प्राणियों एवं पर्यावरण के प्रति जागरूकता तथा प्रकृति संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने की दृष्टि से भोपाल शहर एवं उसके आसपास के शासकीय विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिये एक दिवसीय विशेष पक्षी अवलोकन एवं नेचर कैम्प आयोजित किया गया। नेचर कैम्प में संस्कार वैली स्कूल भोपाल के 45 छात्र-छात्राओं एवं 5 शिक्षकों ने भाग लिया।

शिविर में शोध व्यक्ति के रूप में सेवानिवृत्त उप वनरक्षक डॉ. एस.आर. वाघमारे और श्री ए.के. खरे द्वारा प्रतिभागियों को पक्षी दर्शन, तितली, वन्य-प्राणी दर्शन, वानिकी गतिविधियों की जानकारी के साथ वन्य-प्राणियों एवं पर्यावरण से संबंधित रोचक गतिविधियाँ कराई गईं और उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया। जैव-विविधता एवं उसके संरक्षण के बारे में छात्र-छात्राओं को विषय-विशेषज्ञों द्वारा जानकारी दी गई। इसके अलावा बाघ, तेंदुआ, भालू, मगर, घड़ियाल, चीतल, सांभर और नीलगाय जैसे वन्य-प्राणियों का अवलोकन कराया गया। तितलियों के लार्वा, प्यूपा को दिखाकर तितली के लाइफ साईकल को समझाया गया। इस अवसर पर मिशन लाइफ अंतर्गत पर्यावरण संरक्षण के लिये उपस्थित प्रतिभागियों द्वारा शपथ भी ली गई। इस दौरान सहायक संचालक वन विहार श्री एस.के. सिन्हा एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।