वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा बिजली कार्मिकों की शिकायतों का समाधान

Posted on: 14 June 2024 Share

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की विभिन्न समस्याओं की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से प्रत्येक माह के अंतिम सोमवार को की जाएगी। यह व्यवस्था इसलिए की गई है कि किसी भी कर्मचारी को कंपनी मुख्यालय में आने की आवश्यकता नहीं है। उनकी समस्याओं का निराकरण उनके कर्तव्य स्थल पर ही हो जाए। वह वृत्त कार्यालय के वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग रूम में उपस्थित हों, और वहीं से कंपनी मुख्यालय में प्रबंध संचालक और मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के अधिकारी उनकी समस्याओं का निराकरण करेंगे। यह जानकारी मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री रघुराज एम.राजेन्द्रन ने दी है।

प्रबंध संचालक ने कहा है कि कार्मिकों एवं उनकी व्यक्तिगत शिकायतों के प्रति कंपनी संवेदनशील है और इस प्रकार की शिकायतों का निराकरण वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए प्रतिमाह किया जाएगा। इससे कर्मचारियों की शिकायतें शून्य हो जाएंगी और कर्मचारियों में कार्य के प्रति स्वस्थ वातावरण निर्मित होगा। प्रबंध संचालक ने कर्मचारियों से कहा कि आपकी हर समस्या का निदान किया जाएगा और मानवीय दृष्टिकोण तथा प्राकृतिक न्याय और शासकीय नियमों के अंतर्गत शिकायतों का निराकरण तत्काल सुनिश्चित करने की कारगर व्यवस्था की जाएगी।

गौरतलब है कि वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों की उच्च वेतनमान, निलंबन अवधि के वेतन, मेडिकल बिल, विभागीय जांच, लंबित विभागीय कार्रवाई के प्रकरण, कारण बताओ नोटिस आदि शिकायतों का निराकरण किया जाएगा।