श्रीमती थापक के निधन पर जनसंपर्क विभाग ने दी श्रद्धांजलि

Posted on: 10 July 2024 Share

जनसंपर्क विभाग में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ रही श्रीमती पूजा थापक के आकस्मिक निधन पर विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने श्रद्धांजलि दी। सभी ने विभाग की होनहार अधिकारी के असामयिक निधन पर गहन शोक व्यक्त किया। श्रीमती थापक जनसंपर्क संचालनालय में सौंपे गये दायित्वों को बखूवी निर्वहन कर रही थीं। उनके आकस्मिक निधन पर विभाग में शोक की लहर व्याप्त है।

श्रीमती थापक भोपाल के पहले छतरपुर और इंदौर जिले में भी पदस्थ रही थीं।