कॉर्मशियल सिलेंडर 72 रुपये तक हुआ सस्ता

Posted on: 02 June 2024 Share

1 जून को तेल कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के नए रेट जारी कर दिए हैं। कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 72 रुपए तक कटौती की गई है।  दिल्ली में अब इसकी कीमत 69.50 रुपए घटकर 1676 रुपए हो गई है, जो 1,745.50 रुपए थी। वहीं, कोलकाता में इसकी कीमत 72 रुपए कम होकर 1787 रुपए हो गई।बात करें मुंबई की तो यहां कॉमर्शियल सिलेंडर 69.50 रुपये घटकर 1698.50 रुपए और चेन्नई में 1840.50 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।