लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी होंगे सेना के नए प्रमुख

Posted on: 12 June 2024 Share

नई दिल्‍ली, लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी अगले सेना प्रमुख होंगे। जनरल द्विवेदी मौजूदा थल सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे की जगह लेंगे। जनरल मनोज पांडे 30 जून को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी की बात करें तो वह वर्तमान में ‘वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ’ (उप सेना प्रमुख) के रूप में सेवा दे रहे हैं। केंद्र सरकार की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकार ने वर्तमान में उप सेना प्रमुख के रूप में कार्यरत लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी, पीवीएसएम, एवीएसएम को 30 जून की दोपहर से अगले सेना प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है। वर्तमान सेना प्रमुख जनरल मनोज सी पांडे (पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम) 30 जून को पदमुक्त हो रहे हैं। मध्यप्रदेश के रीवा के रहने वाले लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी की शुरुआती पढ़ाई सैनिक स्कूल रीवा में हुई. 1 जुलाई 1964 को जन्मे और नेशनल डिफेंस अकादमी  के छात्र रहे लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी साल 1984 में सेना की जम्मू कश्मीर रायफल्स की 18 वीं बटालियन में भर्ती हुए थे.  अपने करीब 40 साल के कैरियर में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. थल सेना में सह सेना प्रमुख बनने से पहले लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी सेना के उत्तरी कमान के प्रमुख  रह चुके हैं. उत्तरी कमान के 2022- 24 के कार्यकाल के दौरान उन्‍होंने पूर्वी लद्दाख को लेकर चीन के साथ चल रही बातचीत में अहम भूमिका निभाई.