U19 WOMMEN T20 WC 2025: BCCI ने टीम इंडिया को दिया 5 करोड़ रुपये का इनाम

Posted on: 03 February 2025 Share

U19 Women's T20 WC 2025: साल 2023 में साउथ अफ्रीका में आयोजित पहले अंडर-19 महिला T20 विश्व कप में इंग्लैंड को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने दो साल बाद भी खिताब को बरकरार रखा। मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मैच में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को मात देकर दूसरी बार लगातार महिला अंडर-19 T20 विश्व कप का टाइटल अपने नाम किया।

वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया पर हुई पैसों की बारिश दरअसल, निकी प्रसाद की अगुआई वाली टीम ने टूर्नामेंट में सबसे पहले वेस्टइंडीज को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की थी और इस टूर्नामेंट का समापन भी टीम ने जीत के साथ किया। पूरे टूर्नामेंट टीम इंडिया एक चैंपियन टीम की तरह खेली, जिसे हराना किसी टीम की बस की बात नहीं दिखी। अब अंडर-19 महिला T20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय बेटियों को BCCI की तरफ से इनाम मिला है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने निकी प्रसाद की कप्तानी वाली भारतीय टीम की जीत पर खुशी जाहिर की और उन्हें इनाम देने का एलान किया।

5 करोड़ रुपये का ईनाम BCCI ने 'X' पर ये जानकारी देते हुए टीम इंडिया को खिताब जीतने पर 5 करोड़ रुपये इनाम के तौर पर देने का एलान किया। ये इनाम टीम में शामिल सभी 15 खिलाड़ियों, हेड कोच नूशीन अल खदीर और सपोर्ट स्टाफ के बाकी सदस्यों में बांटा जाएगा। नूशीन की कोचिंग में ही भारत ने 2023 में भी इसी टूर्नामेंट के पहले एडिशन का खिताब जीता था।

रोजर बिन्नी ने वर्ल्ड चैंपियन बेटियों से कहा हमारी लड़कियों को U19 महिला विश्व कप बरकरार रखने के लिए बधाई। यह एक अनुकरणीय अभियान रहा है जिसमें वे पूरे समय अजेय रहीं। हमने कल रात नमन पुरस्कारों में उनके प्रदर्शन के बारे में बात की और आज उन्होंने हम सभी को गौरवान्वित किया है। यह ट्रॉफी दर्शाती है भारत में महिला क्रिकेट का विकास हो रहा है और मैं इस टूर्नामेंट में प्रत्येक सदस्य को चमकते हुए देखकर बेहद खुश हूं, मैं एक बार फिर पूरी टीम, कोचों और सहयोगी स्टाफ को शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देना चाहता हूं।