एनआईए की सफलता, दिल्ली एयरपोर्ट से खालिस्तानी आतंकी गिरफ्तार

Posted on: 25 October 2024 Share

नई दिल्ली।  राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को एक बड़ी सफलता मिली है। एनआईए ने दिल्ली एयरपोटर् से खालिस्तानी आतंकी को गिरफ्तार किया है। एनआईए ने दावा किया है कि यह आतंकी खालिस्तानी अर्शदीप सिंह डाला उर्फ अर्श डाला का करीबी सहयोगी है। इस गिरफ्तारी से एनआईए को भारत में खालिस्तानी आतंकवादी नेटवर्क को नष्ट करने में मदद मिलेगी।

पकड़े गए आतंकी की पहचान बलजीत सिंह उर्फ बलजीत मौर के तौर पर हुई है। यह पंजाब के बठिंडा का रहने वाला है। यह यूएई के रास्ते नई दिल्ली पहुंचा था। इस पर पहले से कई मामले दर्ज हैं। इस साल फरवरी में बलजीत के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया गया था। इसकी गिरफ्तारी सुरक्षा एजेंसी के लिए बड़ी सफलता है।