
बुधवार को उत्तर-पश्चिमी दिल्ली के मुंगेशपुर में अभूतपूर्व अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राजधानी में अब तक का सबसे अधिक तापमान है। यह भीषण गर्मी मंगलवार के अत्यधिक तापमान के बाद आई है, जहां मुंगेशपुर में इसी मौसम केंद्र ने 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था। जिससे राजधानी शहर में बिजली की मांग भी 8,302 मेगावाट के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई। राष्ट्रीय राजधानी के इतिहास में यह पहली बार है कि इसकी बिजली की मांग 8,300 मेगावाट के आंकड़े को पार कर गई है। अधिकारियों के अनुसार, बिजली वितरण कंपनियों ने इस गर्मी में बिजली की मांग 8,200 मेगावाट तक पहुंचने का अनुमान लगाया था।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अपने मौसम पूर्वानुमान की चेतावनी में कहा कि दिल्ली के अधिकतर हिस्सों में गंभीर लू की स्थिति बनी रहेगी। सुबह साढ़े आठ बजे हवा में नमी का स्तर 43 फीसदी था। आईएमडी के अनुसार, दिल्ली में अगले कुछ दिनों तक लू की स्थिति बनी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों से लू के कारण ‘‘संवेदनशील लोगों के लिए अत्यधिक सावधानी’’ बरतने का आग्रह किया है। बढ़ते तापमान के कारण, हर उम्र के लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारी होने और लू लगने की बहुत अधिक संभावना होती है। शिशुओं, बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले व्यक्तियों के लिए यह स्वास्थ्य संबंधी बड़ी चिंता का विषय है। आईएमडी ने लोगों को गर्मी और निर्जलीकरण से बचने की सलाह दी है।