धराली में बादल फटने से तबाही: ISRO ने जारी की सैटेलाइट तस्वीरें, 5 की मौत, 150 से ज्यादा लापता

Posted on: 08 August 2025 Share

नई दिल्ली। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में सोमवार दोपहर बाद बादल फटने से भयंकर तबाही मच गई। इस आपदा में 5 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि स्थानीय लोग दावा कर रहे हैं कि 150 से ज्यादा लोग लापता हैं। तेज बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ ने कई इमारतों को पानी में डुबो दिया और सड़कों पर भारी मात्रा में मलबा फैल गया।

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने इस तबाही की हाई-रिजॉल्यूशन सैटेलाइट तस्वीरें जारी की हैं। इनमें एक तस्वीर 13 जून 2024 की है और दूसरी 7 अगस्त 2025 की, जिसमें नदी का रास्ता बदलने, डूबी इमारतों और फैले मलबे का भयावह दृश्य साफ नजर आ रहा है।

मौसम साफ होने के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। सेना चिनूक हेलीकॉप्टर सहित एमआई-17 और 8 निजी हेलीकॉप्टरों से राहत सामग्री पहुंचाने और लोगों को एयरलिफ्ट करने का काम जारी है। अब तक 112 लोगों को देहरादून लाया गया है और कुल 367 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

मौके पर पुलिस, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, आईटीबीपी, सेना, फायर और राजस्व विभाग की टीमें लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।