
राजकोट में शनिवार दोपहर को एक गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 27 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मृतकों में कई बच्चे शामिल हैं। घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी संवेदना व्यक्त की हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख व्यक्त करते हुए एक्स पर लिखा, 'राजकोट में आग लगने की घटना से बेहद व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं उन सभी लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। घायलों के लिए प्रार्थना। स्थानीय प्रशासन घटना से प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए काम कर रहा है।'
मुआवजे की घोषणा
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने एक्स पर लिखा,'राजकोट में आग की त्रासदी दिल दहला देने वाली है, मैं इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों और उनके परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। राज्य सरकार मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपए देगी। यह सुनिश्चित करना बहुत जरूरी है कि ऐसी घटना दोबारा न हो। इस संबंध में एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन करते हुए उसे पूरे मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।'