भारत ने अमेरिका को 7 विकेट दी शिकस्त

Posted on: 12 June 2024 Share

बुधवार को भारत ने अमेरिका के खिलाफ 7 विकेट से विजयी परचम फहराया। अमेरिका ने  111 रन का लक्ष्य रखा, जिसे भारत ने 18.2 ओवर में तीन विकेट गंवाकर हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। विराट कोहली पहले ओवर में गोल्डन डक का शिकार हो गए। उन्हें सौरभ नेत्रवलकर ने अपने जाल में फंसाया। नेत्रवलकर ने तीसरे ओवर में कप्तान रोहित शर्मा (3) को आउट किया। दो बड़े खिलाड़ियों के लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव संकटमोचक बने।सूर्या ने ऋषभ पंत (18) के साथ तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी की। उन्होंने शिवम दुबे के संग चौथे विकेट के लिए 67 रन जोड़े और भारतीय टीम को जिताकर लौटे। सूर्या ने 49 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 50 रन की पारी खेली। दुबे ने 35 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल है। अर्शदीप सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।