फाइनल से पहले एक मंच पर आए दोनों कप्तान, IPL 2025 का जोश चरम पर

Posted on: 02 June 2025 Share

IPL 2025 Final, PBKS vs RCB: आईपीएल के 18वें सीजन का बहुप्रतिक्षित फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मंगलवार को खेला जाएगा। इस महामुकाबले के लिए दोनों टीमें तैयार है। श्रेयस अय्यर ने पांच साल के भीतर जहां तीसरी बार अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीम को फाइनल में पहुंचाया है, वहीं दूसरी तरफ हली बार कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार ने RCB को सभी अवै मैच जिताकर फाइनल में पहुंचाया।

ऐसे में इस रोमांचक मुकाबले की पूर्व संध्या पर इंडियन प्रीमियर लीग की तरफ से दोनों कप्तानों के साथ फोटोशूट की तस्वीर सामने आई है, जिसे सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर प्रसारित इस फोटो शूट की तस्वीरों के कैप्शन में लिखा है- दोनों कप्तान आखिरी मुकाबले के लिए तैयार हैं..