
उज्जैन। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र उज्जैन के औद्योगिक क्षेत्रों के भूखण्डों पर स्थापित भवन अथवा शेड के क्रय-विक्रय कार्यालय की पूर्व-अनुमति के न किये जायें। किये जाने की स्थिति में नियमानुसार सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी और औद्योगिक क्षेत्रों में औद्योगिक भूखण्ड किराये से देने एवं आवंटित भूखण्ड से अतिरिक्त अतिक्रमण के सम्बन्ध में आगामी माह में विशेष अभियान चलाया जायेगा। औद्योगिक भूखण्ड किराये से देने एवं अतिक्रमण पाये जाने पर सम्बन्धित पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी। इस आशय की जानकारी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक द्वारा दी गई।