एनसीसी कैडेट्स ने किया तारामण्डल का भ्रमण

Posted on: 24 May 2024 Share

उज्जैन / 2 म.प्र. आर्टी बैट्री एनसीसी, उज्जैन के द्वारा ले.कर्नल गौरव थापा (कैम्प कमाण्डेंट) के नेतृत्व में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, माधव नगर, उज्जैन परिसर में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के सप्तम दिवस गुरुवार को एनसीसी कैडेटों ने प्रात: काल योग से दिन की शुरुआत की। लगभग 400 कैडेटों ने महानन्दा नगर स्थित तारामण्डल का भ्रमण किया और शो देखा। कैडेटों ने पृथ्वी, नक्षत्रों की गति, राशि के स्वरूप एवं तारामण्डल के विषय में जानकारी प्राप्त की।