उज्जैन / जिले के गंभीर बांध की जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार 23 मई से बांध के गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया है जोकि 15 जून तक निरंतर जारी रहेगा। गुरुवार को अंबोदीया में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर गहरीकरण कार्य का शुभारंभ किया गया।गहरीकरण कार्य के लिए नोडल एजेंसी जल संसाधन विभाग को बनाया गया हैं। जिनके द्वारा गहरीकरण के लिए उपयुक्त स्थानों का चिन्हांकन किया गया हैं,
जनपद पंचायत उज्जैन और जनपद पंचायत घट्टिया द्वारा किसानों को निशुल्क मिट्टी उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत द्वारा निकाली गई मिट्टी रिकॉर्ड का संधारण किया जाएगा।कार्यपालन यंत्री श्री बी आर उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले वर्ष गंभीर बांध से लगभग 15000 क्यूबिक मीटर मिट्टी निकाली गई थी। इस वर्ष भी लगभग 15000 क्यूबिक मीटर ही मिट्टी निकाली जाएगी।