जनसुनवाई 11 जून से पुनः प्रारंभ होगी

Posted on: 10 June 2024 Share

उज्जैन, मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई आज 11 जून से पुनः प्रारंभ होगी। जनसुनवाई कार्यक्रम प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में आयोजित की जाएगी। कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी जिला अधिकारियों को जनसुनवाई में उपस्थित रहने और प्राप्त आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट निर्देशित किया है कि जिलाधिकारी स्वयं जनसुनवाई में उपस्थित रहेंगे। प्रतिनिधि की उपस्थिति मान्य नहीं की जाएगी।