जन-संवाद शिविर का लाभ जिन्हें मिला है वे अन्य लोगों को भी बतायें -श्रीमती यादव

Posted on: 03 August 2024 Share

उज्जैन। शुक्रवार को माननीय मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुसार राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को प्रदान करने तथा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं से सम्बन्धित समस्याओं का वार्ड स्तर पर निराकरण करने के उद्देश्य से वार्ड-34 स्थित जयसिंहपुरा में जैन मन्दिर धर्मशाला में जन-संवाद शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महापौर श्री मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति श्रीमती कलावती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक, स्थानीय पार्षद श्रीमती भारती विजय सिंह चौधरी एवं अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।

महापौर श्री मुकेश टटवाल ने इस अवसर पर कहा कि नागरिकों की विभिन्न समस्याओं का समाधान एक ही जगह पर हो सके, इसके लिये जन-संवाद कार्यक्रम निरन्तर विभिन्न वार्डों में आयोजित किये जा रहे हैं। जन-संवाद शिविर में आमजन की ऐसी समस्याएं, जिनका त्वरित निराकरण किया जाना है तथा वे जिनमें शासन की प्रक्रिया के अन्तर्गत थोड़ा समय लगता है, उन सभी का निराकरण किया जा रहा है। साथ ही स्थानीय जनता को शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा रही है। आमजन जन-संवाद शिविर में आयें और अपनी समस्याएं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी को बतायें, उनका शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किया जायेगा।

सभापति श्रीमती कलावती यादव ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव की मंशा के अनुरूप जन-संवाद शिविर आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों के अधिकारी जनता के बीच में उपस्थित होते हैं तथा उनकी समस्याओं का निराकरण किया जाता है। जन-संवाद शिविर के माध्यम से जिन लोगों को लाभ मिला है, वे अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दें। इसका व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये, ताकि अन्य लोग भी जन-संवाद शिविर के तहत लाभांवित हो सकें। जन-संवाद शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। स्थानीय निवासियों ने अपनी समस्याओं के आवेदन उन्हें दिये, जिनका शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया।

शिविर में स्थानीय निवासियों ने सभापति श्रीमती यादव, कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह और महापौर श्री टटवाल के समक्ष भी अपनी कुछ समस्याएं रखी, जिनका शीघ्र-अतिशीघ्र निराकरण किये जाने का आश्वासन दिया गया।