
उज्जैन। उज्जैन जिले में "जल गंगा संवर्धन अभियान" आगामी 16 जून तक चलाया जाएगा। इसके तहत जिले के तालाबों, चेक - डेम, स्टाप-डेम, बावड़ियों व सार्वजनिक उपयोगी कूपों के गहरीकरण और मरम्मत के लिए आवश्यक गतिविधियां जनसहयोग के माध्यम से की जा रही हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में गत 5 जून से जिले में अभियान के तहत गतिविधियां प्रारंभ हो गई हैं।
उल्लेखनीय है कि अभियान के दौरान जिले के 226 तालाबों में जीर्णोद्धार, गहरीकरण और मरम्मत का कार्य किया जाएगा, जिनमें से 106 तालाबों का गहरीकरण कार्य प्रारंभ हो चुका है, जबकि 14 तालाबों के कैचमेंट क्षेत्र में अवरोध और अतिक्रमण हटाने का कार्य भी किया जा रहा है।