
उज्जैन। उज्जैन निवासी 25 वर्षीय ममता के पति मनीष की कुछ समय पहले असमय और अल्पायु में ही हुई मृत्यु ने ममता के जीवन को झकझोर कर रख दिया था। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि अब वह अपना और अपनी दो पुत्रियों का जीवन यापन कैसे करेगी।मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मौजूदगी हुई जनसुनवाई में ममता ने अपनी आपबीती जनसुनवाई के पीले आवेदन पर लिखकर जब कलेक्टर के समक्ष रखी तो उसने सोचा भी नहीं था कि उसकी समस्या का निराकरण इतनी जल्दी हो जाएगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने मामले की गंभीरता और मानवीय दृष्टिकोण के तहत प्राथमिकता से नगर पालिका निगम के अधिकारी को निर्देश देते हुए तत्काल मुख्यमंत्री सामाजिक सुरक्षा कल्याणी पेंशन योजना के तहत ममता की पेंशन प्रारंभ करवाए जाने के निर्देश दिए। अब ममता को प्रतिमाह पेंशन की राशि उनके खाते में भुगतान की जाएगी। दुर्भाग्यवश ममता के साथ जो हुआ, इसकी क्षतिपूर्ति तो नहीं की जा सकती, लेकिन निश्चित रूप से योजना के माध्यम से ममता और उसके परिवार को थोड़ी राहत अवश्य मिलेगी।