
उज्जैन / उज्जैन मक्सी रोड स्थित कायथा टोल नाके पर हुई दुखद दुर्घटना में कलेक्टर उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार एसडीएम तराना श्री राजेश बोरासी द्वारा आर्थिक सहायता का प्रकरण तैयार कर प्रेषित किया गया। एसडीएम श्री बोरासी ने बताया कि मृतक अस्मिता राठौर के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की जाएगी।