राज्य आनंद संस्थान भोपाल के डॉ. के.पी.तिवारी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे उज्जैन, कलेक्टर श्री सिंह से भेंट की

Posted on: 25 May 2024 Share

उज्जैन। राज्य आनन्द संस्थान भोपाल के सहायक कार्यक्रम समन्वयक डॉ.के.पी.तिवारी ने शुक्रवार को उज्जैन पहुंचकर कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह से मुलाकात कर आनंदम केंद्र आनंद ग्राम एवं नियमित रूप से अल्पविराम कार्यक्रम के जिले में विस्तार एवं सुचारू संचालन के लिए चर्चा की।

कलेक्टर श्री सिंह ने आश्वस्त किया कि आनंद विभाग की गतिविधियां उज्जैन में विधिवत रूप से संचालित की जायेंगी। इसके लिए जिला प्रशासन का पूरा सहयोग रहेगा। तत्पश्चात नोडल अधिकारी अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री पटेल और आनंद विभाग प्रभारी श्री विजय खांडेकर से मुलाकात कर आनंदम केंद्र एवं एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम करवाने के लिए आग्रह किया गया।