राठौर समाज ट्रस्ट की साधारण सभा बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए

Posted on: 23 December 2024 Share

उज्जैन। राठौर समाज ट्रस्ट की साधारण सभा बैठक रविवार को अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम राठौर सामगी वाले की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में समाज हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।बैठक में सचिव धर्मेन्द्र मगरवा ने वर्ष 2023-24 का आय व्यय पत्रक पेश किया, जिसका वाचन पूर्व कोषाध्यक्ष सुरेश राठौर ने किया। वरिष्ठ समाजसेवी श्री मनोहर लाल जी राठौर वकील साहब ने समाज द्वारा खरीदी गई चार बीघा जमीन की जानकारी दी, जिसकी रजिस्ट्री समाज के नाम पर हुई है और राजस्व विभाग में नामांतरण भी करवा लिया गया है। श्री मदनमोहन वाटिका निर्माण की तैयारियां की जाएंगी, जिसका उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से अनुमोदन किया। समाज धर्मशाला कार्तिक चौक उज्जैन की किराया में वृद्धि का प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें आगे की धर्मशाला का किराया दो हजार से तीन हजार और पीछे की धर्मशाला का किराया एक हजार पांच सौ रुपए से दो हजार करने का निर्णय लिया गया। जो एक जनवरी 2025 से लागू होगा। पूर्व में बुकिंग पर यथावत रहेगा। 10 नवंबर 2024 को आयोजित अन्नकूट महोत्सव का लेखा जोखा पेश किया गया, जिसका ध्वनि मत से पास किया गया। बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी श्री तेजकुमार राठौर संरक्षक श्री शिवनारायण जी राठौर ने महत्वपूर्ण सुझाव दिये ‌। बैठक में समाज हित में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए और समाजबंधुओं के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया गया।