राठौर समाज धर्मशाला में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा का भव्य आयोजन,,,,

Posted on: 29 December 2024 Share

उज्जैन। बाबा महाकाल की पावन नगरी में कल से राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक पर सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ किया जाएगा। पौधी का चल समारोह निकाला जाएगा। आयोजन परिवार के श्री विवेक प्रहलाद राठौर ने बताया कि श्री मद्भागवत कथा कल 30 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक भव्य आयोजन किया जाएगा। यह दिव्य आयोजन राठौर समाज धर्मशाला, कार्तिक चौक में प्रतिदिन प्रातः 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एवं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक आयोजित होगा। कथा का रसपान परम पूज्य पंडित श्री मोहनलाल जी दुबे (वेद व्यास कॉलोनी, रतलाम) के मुखारविंद से कराया जाएगा। भागवत कथा का शुभारंभ कल दिनांक 30 दिसंबर, सोमवार को श्रीमद्भागवत पुराण की पौथी यात्रा से होगा। यह यात्रा प्रातः 10:00 बजे श्री जगदीश मंदिर खाती समाज के मंदिर, कार्तिक चौक से प्रारंभ होकर राठौर समाज धर्मशाला तक निकाली जाएगी। कथा के आयोजक नंदकिशोर - सो. मोहिनी देवी राठौर, प्रहलाद कुमार राठौर - सो. पुष्पा देवी राठौर, तथा राठौर (कटुकिया) परिवार, अब्दालपुरा, ने सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से अनुरोध किया है कि इस पावन आयोजन में भाग लेकर श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का निवेदन किया है।