
उज्जैन । राठौर क्षत्रिय तेली समाज ट्रस्ट ने 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अन्नकूट महोत्सव में सक्रिय रूप से कार्य करने वाले 75 कार्यकर्ताओं और 21 दानदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया। यह आयोजन राठौर समाज धर्मशाला, कार्तिक चौक में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत गणतंत्र दिवस की शुभकामनाओं और देशभक्ति के रंग में डूबे प्रेरणादायक गतिविधियों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट अध्यक्ष पुरुषोत्तम राठौर सामगी वाले ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी तेजकुमार राठौर, मनोहर लाल राठौर (वकील साहब), राजेन्द्र परमार, नगर सभा अध्यक्ष विजय राठौर (पीएचई), युवा संगठन अध्यक्ष जितेन्द्र राठौर, और महिला संगठन अध्यक्ष श्रीमती दुर्गा राठौर उपस्थित रहे। अन्नकूट महोत्सव संयोजक गोपाल राठौर ने आयोजन को सफल बनाने वाले कार्यकर्ताओं एवं सहसंयोजकों अर्जुन परिहार और निलेश राठौर का विशेष रूप से सम्मान किया। सचिव धर्मेन्द्र मगरवा ने समारोह का संचालन कुशलतापूर्वक किया। संयोजक गोपाल राठौर ने समाज के सभी दानदाताओं और कार्यकर्ताओं के योगदान की सराहना की और उनका आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में स्नेह भोज का आयोजन किया गया, जिसमें समाज के सभी सदस्यों ने एक साथ भोजन का आनंद लिया और एकता और सामूहिकता का संदेश दिया। इस कार्यक्रम में आशीष राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, अशोक राठौर, संतोष राठौर, दिनेश सोलंकी, मनोज राठौर, ओमप्रकाश राठौर, लक्ष्मी नारायण चौहान, राजू राठौर, और पत्रकार अरुण राठौर का सराहनीय योगदान रहा। राठौर समाज का यह आयोजन सामाजिक एकता, सहयोग, और प्रेरणा का प्रतीक बनकर उभरा है।