कलेक्टर ने खाचरोद तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

Posted on: 25 May 2024 Share

उज्जैन / आमजन के सभी राजस्व संबंधी मामलों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने तथा इस कार्य में अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा पूरी गंभीरता बरते इस उद्देश्य से कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा तहसील कार्यालय, एसडीएम कार्यालय और राजस्व कोर्ट का औचक निरीक्षण कर राजस्व संबंधी कार्यवाही के सभी दस्तावेजों का बारीकी से निरीक्षण किया जा रहा है।इसी क्रम में कलेक्टर श्री सिंह ने शुक्रवार को खाचरोद तहसील कार्यालय और राजस्व कोर्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर श्री सिंह द्वारा खाचरोद तहसील कार्यालय तथा रेवेन्यू कोर्ट के निरीक्षण के दौरान नामांतरण बंटवारा, सीमांकन, बटांकन सहित अन्य राजस्व प्रकरणों का नियमानुसार और समय-सीमा में निराकरण के साथ ही राजस्व अभिलेखों और तहसील कार्यालय के बेहतर प्रबंधन के लिए एसडीएम और तहसीलदार खाचरोद को निर्देशित किया।