गंभीर डैम का किया जाएगा गहरीकरण, 23 मई से होगा प्रारंभ

Posted on: 21 May 2024 Share

उज्जैन / जल संग्रहण क्षमता बढ़ाने के लिए गंभीर डैम का गहरीकरण किया जाएगा। सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन सभाकक्ष में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा गंभीर डैम के गहरीकरण के संबंध में जलसंसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जनपद सहित अन्य निर्माण संबंधी विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई।

कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिए की गंभीर डैम के गहरीकरण का कार्य 23 मई से प्रारंभ किया जाए। जिसे 15 जून तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित कराएं। गहरीकरण के लिए नोडल डिपार्टमेंट जल संसाधन विभाग होगा। सभी निर्माण विभागों को गहरीकरण के संबंध में दायित्व सौंप जाएंगे और जिनके द्वारा आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर काम किया जाएगा। सभी विभाग आपसी सामंजस्य एवं समन्वय से गहरीकरण का कार्य कराएं। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीणा,अपर कलेक्टर श्री अनुकूल जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।